BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Recruitment 2024 – Apply Online for 2000 Vacancies, Eligibility

BSPHCL Technician Grade - Ⅲ Recruitment 2024
BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Recruitment 2024

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड ने BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Recruitment 2024 के तहत अपने मुख्य ऑफिसों और अपनी सहायक कंपनियों जैसे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के फील्ड ऑफिसों के लिए तकनीशियन ग्रेड – Ⅲ के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं।

BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Notification 2024

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 2000 Technician Grade – Ⅲ के पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की तिथि 1 अप्रैल 2024 से शुरू है और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तक है। योग्य अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Total Vacancy

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड (BSPHCL) ने तकनीशियन ग्रेड – Ⅲ की भर्ती के लिए 2000 पदों की घोषणा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर की है। वर्गों के अनुसार पद नीचे दी गई हैं:

वर्गसामान्यमहिला
अनारक्षित (UR)325175
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS)13070
अनुसूचित जाति(SC)260140
अनुसूचित जनजाति(ST)2614
अति पिछड़ा वर्ग(EBC)325175
पिछड़ा वर्ग(BC)234126
कुल1300700

BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Application Fee

तकनीशियन ग्रेड – Ⅲ की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क वर्गों के अनुसार अलग-अलग है:
अनारक्षित, अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1500 रूपये निर्धारित है तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (केवल बिहार का निवासी), दिव्यांग आवेदकों के लिए (केवल 40 % और उससे अधिक) किसी भी श्रेणी में और महिला आवेदक (केवल बिहार का निवासी) के लिए आवेदन शुल्क 375 रूपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क में किसी भी तरह का बदलाव के संबंध में ऑफिसियल वेबसाइट Visit करें।

BSPHCL Technician Grade Ⅲ Eligibility Criteria 2024

Educational Qualification:-

मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक पास होना चाहिए

Technical Qualification:-

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग, नई दिल्ली (NCVT) या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) के द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Age Limit

  • अनारक्षित वर्गों (UR) के लिए आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 37 साल होना चाहिए
  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 42 साल होना चाहिए
  • पिछड़ा वर्ग (SC), अति पिछड़ा वर्ग (EBC) और महिला (अनारक्षित) वर्ग के लिए आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल होना चाहिए

BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Selecton Process 2024

तकनीशियन ग्रेड – Ⅲ की भर्ती के लिए ऑनलाइन एग्जाम लिया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न, मार्किंग स्कीम, शामिल विषयों और सिलेबस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भर्ती प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिफिकेशन पीडीएफ में दी गई है, आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए क्लिक करें- BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Notification 2024 pdf यहां दिया गया है।

BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Apply Online [Step By Step]

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड भर्ती ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप सभी Candidate बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से Step By Step ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आपको बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट https://bsphcl.co.in/ पर जाना होगा


Step 2. इसके बाद आपको ऑफिसियल वेबसाइट के Home Page पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन के Link पर क्लिक करना होगा
Step 3. इसके बाद आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा
Step 4. आवेदन फार्म में पूछे गए संपूर्ण जानकारी को अच्छी तरह भरें
Step 5. इसके बाद आपको मांगी गई दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें
Step 6. सभी दस्तावेजों को अपलोड करके फिर से एक बार पुरे आवेदन फॉर्म को जाँच कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें
Step 7. इसके बाद Submit के Option पर क्लिक कर दें
Step 8. इसके बाद आपको Print Out निकाल लेना है

इस तरीके से आप BSPHCL Technician Grade – Ⅲ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Exam Syllabus

General Knowledge (Xth Level):-

  • Current Affairs- National & International
  • Indian History
  • Indian Geography
  • Indian Polity
  • Science & Technology

Logical Reasoning (Xth Level):-

  • Analogies
  • Similarities
  • Problem-Solving
  • Relationship Concepts
  • Space Visualization
  • Arithmetical Number Series
  • Arithmetical Reasoning

General Hindi (Xth Level):-

  • Grammar
  • Vocabulary
  • Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Error Detection
  • Antonyms
  • Synonyms
  • Phrases/Muhavare

General English & Comprehension (Xth Level):-

  • Synonyms
  • Antonyms
  • One word substitution
  • Error detection
  • Idioms & Phrases
  • Passage Comprehension

Basic knowledge of Computer:-

  • Fundamental of computers
    • CPU
    • Memory
    • Hard Disk
    • Input/Output Devices
    • Knowledge of Number System
  • Basic concept of Computer (Hardware & Software)
    • Computer Software
    • Operating System
    • Computer language
  • Basic knowledge of MS Office
    • MS word
    • MS excel
    • MS Power point
  • Basic knowledge of Internet
    • Web browser
    • E-mail
    • Search Engines
    • Web servers
  • Basic knowledge of computer network
    • LAN
    • WAN
    • MODEM
  • Basic knowledge of cyber security
    • Virus, Malware etc
    • Warm
    • Internet security
    • Network security
    • Firewall

Technical paper as per final year syllabus of ITI in Electrician Trade

  1. AC machine Winding
  2. Alternator
  3. Circuit breakers
  4. DC Drive
  5. DC machine winding
  6. Domestic Appliance
  7. Illumination
  8. Industrial wiring
  9. Machine control cabinet / control panel layout, Assembly & wiring
  10. Power Generation
  11. Single phase induction motor
  12. Synchronous Motor
  13. Thermal, Hydroelectric, Nuclear,
    Nonconventional
  14. Three phase induction motor
  15. Transformer winding
  16. Transmission of Electrical Power
  17. VWF/AC Drive
  18. Underground Cabling

BSPHCL Technician Grade – Ⅲ Exam Date

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड तकनीशियन ग्रेड – Ⅲ की ऑनलाइन परीक्षा होने की संभावना मई या जून 2024 है। अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख के बारे में Email और SMS से भी सूचित किया जाएगा। Admit Card बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जाएगा। परीक्षा की तिथि में किसी भी तरह का बदलाव होने पर ऑफिसियल वेबसाइट www.bsphcl.co.in में Visit करें।

Sarkari Naukari से सम्बन्धित और भी जानकारी के लिए हमारे Website पर अवश्य पधारें

नोट:- उपरोक्त सभी जानकारी हमने ऑफिसियल वेबसाइट और विभिन्न अख़बारों से हासिल की है अगर आपको इस लेख में कोई भी त्रुटि मिलती है तो हमें बताएं, हम उसमें जल्द से जल्द सुधार करेंगे, धन्यवाद।

Leave a Comment