RRB Technician Recruitment भर्ती – Online Application, Exam Date, Total Vacancy

RRB Technician Notification: रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों में Technician के खाली पदों में नियुक्ति के लिए Notification जारी कर दी है, टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज़ के अनुसार Railway Recruitment Board (RRB) 2024 में 9144 पदों पर तकनीशियन की भर्ती कर रही है, RRB Technician 2024 एप्लीकेशन प्रोसेस की शुरुआत 9 मार्च से शुरू हो चुकी है, और RRB Technician Online Application लास्ट डेट 8 अप्रैल 2024 11:59 PM तक है, RRB Technician Exam Date कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) अस्थायी रूप से अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की जायेगी।

RRB Technician Notification 2024

Railway Recruitment Board के अनुसार 9144 तकनीशियन के पदों के लिए भर्ती की जानी है, इस 9144 पदों में Technician Grade – Ⅰ और Technician Grade – Ⅲ पद विभिन्न भर्ती बोर्डों में रिक्त हैं। RRB Technician Online Form 2024, जिसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 9 March 2024 से हुआ है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 April 2024 है।

AspectDetails
Application PeriodMarch 9 to April 8
Exam NameRRB Technician 2024
Exam TypeComputer Based Test (CBT)
Exam DateBetween October to December
Marking System1/3rd negative marking
Exam Sections– General Awareness – Mathematics – Reasoning – General Science
Eligibility Criteria for Technician Grade III– Matriculation/SSLC – ITI (Relevant Trade) of NCVT/SCVT
Eligibility Criteria for Technician Grade I Signal– Diploma (Engg) or Degree (Engg) or B.Sc (Physics/Electronics/Computer/IT/Instrumentation)

RRB Technician Total Vacancy

रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने Technician के 9144 पदों के लिए भर्ती निकाली है, इन 9044 रिक्तियों में 1092 पद तकनीशियन ग्रेड – Ⅰ सिग्नल के हैं और 8052 पद तकनीशियन ग्रेड – Ⅲ विभिन्न श्रेणियों के हैं। Technician Grade – Ⅰ लेवल – 5 के अंतर्गत आता हैं और Technician Grade – Ⅲ लेवल – 2 के अंतर्गत आता है।

RRB Technician Online Application Date

RRB Technician भर्ती 2024 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का तारीख तय हो चुका है, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत 9 March 2024 से हो गया है और RRB Technician bharti application का लास्ट डेट 8 April 2024 है। इसके बारे में और अधिक जानकारी Railway Recruitment Board (RRB) के ऑफिसियल वेबसाइट पर शेयर किया गया है और यदि इस भर्ती की प्रक्रिया में कुछ भी बदलाव होता है तो उसकी जानकारी भी ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगा।

RRB Technician Eligibility Criteria

  • आयु सीमा – 01-07-2024 तक
  • तकनीशियन ग्रेड – Ⅰ के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 36 वर्ष होना चाहिए, बाकी जाति वर्ग और फिजिकल डिसेबिलिटी के लिए छूट ऑफिसियल वेबसाइट या फॉर्म पर दिया गया है।
  • तकनीशियन ग्रेड – Ⅲ के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 33 वर्ष होना चाहिए।
  • तकनीशियन ग्रेड – Ⅰ सिग्नल के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में डिग्री या भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर/आईटी/इंस्ट्रूमेंटेशन में बी. एससी होना चाहिए।
  • तकनीशियन ग्रेड – Ⅲ उम्मीदवारों को मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी में पास होने के साथ एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई (अनुरुप ट्रेड) होना चाहिए।

Document Required For RRB Technician Online Application

  • पासपोर्ट साइज फोटो – स्कैन किया हुआ हाल का नवीन रंगीन पासपोर्ट आकार का, बिना काला चश्मा और बिना टोपी पहने हुए होनी चाहिए। फोटो का साइज 30 से 70 KB तथा JPEG Formet में होना चाहिए।
  • हस्ताक्षर – स्कैन किया हुआ अभ्यर्थी का हस्ताक्षर JPEG Formet में और साइज 30 से 70 KB में होना चाहिए।
  • SC/ST जाति प्रमाण पत्र – केवल ट्रेन यात्रा के लिए मुफ्त पास का अनुरोध करने वाले उम्मीदवारों के लिए। प्रमाण पत्र को PDF प्रारूप में और साइज 500 KB होना चाहिए।
  • नोट: भविष्य में उपयोग के लिए फोटो की कम से कम 12 प्रतियाँ अपने पास रख लें।

RRB Technician Online Application (Step By Step)

Step 1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करके https://www.rrbapply.gov.in/ऑफिसियल पोर्टल पर जाए.

RRB Technician Recruitment Portal
RRB Technician Recruitment Portal

Step 2. Apply पर क्लिक करें.

RRB Technician Apply Online
RRB Technician Apply Online

Step 3. Apply पर क्लिक करने के बाद Create An Account में क्लिक कर अपना Details सावधानीपूर्वक भर कर अपना अकाउंट बना लें.

RRB Technician Create Account
RRB Technician Create Account

Step 4. सही तरीके से फॉर्म भरने के बाद Email Address, Mobile Number दर्ज करके वेरीफाई करें और फिर create an account पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना कर पूरी फॉर्म को भर लें.

RRB Technician Preview And Create An Account
RRB Technician Preview And Create An Account

RRB Technician Pattern 2024

यहाँ रेलवे तकनीशियन परीक्षा पैटर्न ग्रेड 1 सिग्नल के लिए है:

विषयप्रश्नअवधि
सामान्य जागरूकता और वर्तमान मामले1090 मिनट
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क25
कंप्यूटर की मूल जानकारी और अनुप्रयोग20
गणित20
मौलिक विज्ञान और इंजीनियरिंग35
कुल100

यहाँ रेलवे तकनीशियन परीक्षा पैटर्न ग्रेड III के लिए है:

विषयप्रश्नअवधि
गणित2590 मिनट
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क25
सामान्य विज्ञान40
सामान्य जागरूकता और वर्तमान मामले10
कुल100

RRB Technician Exam Syllabus

यहाँ रेलवे तकनीशियन सिलेबस 2024 (ग्रेड I) के विषयवार विस्तृत सिलेबस है:

विषयविस्तृत रेलवे तकनीशियन सिलेबस 2024
गणितसंख्या प्रणाली – अनुपात और अनुपात – BODMAS – दशमलव – भिन्न – LCM, HCF – प्रतिशत – लघुत्तमायन – कार्य और समय – दूरी और समय – साधारण और चक्रधर ब्याज – ज्यामिति और त्रिकोणमिति – प्रारंभिक आंकड़ा विज्ञान – लाभ और हानि – बीजगणित – वर्गमूल – आयु गणना – पाइप और टंकी आदि
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कतुलनात्मक – वर्णात्मक और संख्यात्मक श्रृंखला – कोडिंग और डीकोडिंग – गणितीय प्रक्रियाएँ – संबंध – सिलोगिज़म – लुटपटाहट – वेन आलोचना – डेटा व्याख्या और पर्याप्तता – निष्कर्षण और निर्णय निर्माण – समानताएँ और अंतर – विश्लेषणात्मक तर्क – वर्गीकरण – दिशाएँ – कथन – तर्क और अभिकल्प आदि
सामान्य विज्ञानभौतिकी मूलभूत- – इकाई, माप, – भार, तापमान – ऊर्जा, शक्ति, गति और वेग – विद्युत और चुम्बकत्व- – विद्युत आयाम, – विद्युत धारा और तीव्रता, – विद्युत संभावना और संभावना अंतर, – सरल विद्युत परिपथ, – चालक, अचालक/अपरचालक, – ओह्म का नियम और इसकी सीमाएँ, – परिसंख्या और पार्लल परिसंख्या में परिसंख्या और विशेष परिसंख्या के बीच संबंध, – विद्युत संभावना, ऊर्जा और शक्ति (वॉटेज), – एम्पीयर का नियम, – गतिशील चालित चार्ज के ऊपर मैग्नेटिक बल, और लंबा सीधा निर्देशक, – इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रेरण, – फैरडे का नियम, और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ्लक्स, – चुंबकीय क्षेत्र, – चुंबकीय प्रेरणा आदि
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्सवर्तमान मामलों का ज्ञान – भारतीय भूगोल – भारत की संस्कृति और इतिहास – स्वतंत्रता संघर्ष – भारतीय राजनीति और संविधान – भारतीय अर्थव्यवस्था – पर्यावरणीय मुद्दे – भारत – विश्व – विज्ञान और प्रौद्योगिकी – जनरल वैज्ञानिक – खेल – प्रौद्योगिकी विकास आदि
कंप्यूटर की मूल जानकारी और अनुप्रयोगकंप्यूटरों की आर्किटेक्चर – इनपुट और आउटपुट डिवाइस – स्टोरेज डिवाइस – नेटवर्किंग – यूनिक्स, लिनक्स जैसे ऑपरेशन सिस्टम – एमएस ऑफिस – विभिन्न डेटा प्रतिनिधित्व – इंटरनेट और ईमेल – वेबसाइट और वेब ब्राउज़र्स – कंप्यूटर वायरस

यहाँ रेलवे तकनीशियन सिलेबस 2024 (ग्रेड III) का विषयवार सिलेबस है:

विषयविस्तृत रेलवे तकनीशियन सिलेबस 2024 (ग्रेड III)
गणितसंख्या प्रणाली – अनुपात और अनुपात – BODMAS – दशमलव – भिन्न – LCM, HCF – प्रतिशत – लघुत्तमायन – कार्य और समय – दूरी और समय – साधारण और चक्रधर ब्याज – ज्यामिति और त्रिकोणमिति – प्रारंभिक आंकड़ा विज्ञान – लाभ और हानि – बीजगणित – वर्गमूल – आयु गणना – पंचांग और घड़ी, – पाइप और टंकी आदि
सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कतुलनात्मक – वर्णात्मक और संख्यात्मक श्रृंखला – कोडिंग और डीकोडिंग – गणितीय प्रक्रियाएँ – संबंध – सिलोगिज़म – लुटपटाहट – वेन आलोचना – डेटा व्याख्या और पर्याप्तता – निष्कर्षण और निर्णय निर्माण – समानताएँ और अंतर – विश्लेषणात्मक तर्क – वर्गीकरण – दिशाएँ – कथन – तर्क और अभिकल्प आदि
सामान्य विज्ञान और इंजीनियरिंगभौतिक विज्ञान – रसायन विज्ञान – जीव विज्ञान – 10वीं कक्षा के आधार पर
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्सविज्ञान और प्रौद्योगिकी, – खेल, – संस्कृति, – व्यक्तित्व, – अर्थशास्त्र, – राजनीति और किसी भी महत्वपूर्ण विषय

RRB Technician Exam Date

RRB Technician Exam कई सारे फेज सकता है, क्योंकि ऑफिसियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार Exam Date कम्प्यूटर आधारित टेस्ट अक्टूबर से दिसम्बर 2024 के बीच तय किया गया है।

नोट: ध्यान दें कि उपरोक्त सभी जानकारियाँ हमने ऑफिसियल वेबसाइट व अन्य न्यूज़ अखबारों से एकत्र करके दी हैं, यदि आपको कोई त्रुटि मिले तो हमें बतायें, हम त्रुटियों का निवारण अवश्य करेंगे, धन्यवाद।

Leave a Comment