उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC Medical Officer Recruitment 2024 चिकित्सा अधिकारी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2024 से शुरू हो गया है और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 है। योग्य अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC Medical Officer Recruitment Notification 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विज्ञापन संख्या – डी-1/ई-1/2024 के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी के कुल 2535 पदों में भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2024 से शुरू है और ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2024 है तथा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2024 है। आवेदन में सुधार या संशोधन करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल 2024 है और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 है। योग्य अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर से पढ़ लें।
नोटिफिकेशन पीडीएफ: यहाँ क्लिक करें
UPPSC Medical Officer Recruitment Vacancy 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार UPPSC Medical Officer Recruitment 2024 में कुल 2535 पदों मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की जायेगी, जिसका विवरण नीचे दिया गया है:
पद का नाम | कुल पद |
चिकित्सा अधिकारी | 2532 |
क्षेत्रीय मधनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी | 01 |
सम्भागीय विख्यापन अधिकारी | 01 |
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी / प्रचार अधिकारी | 01 |
कुल | 2535 |
UPPSC Medical Officer Salary 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के द्वारा अधिकारियों के लिए वेतनमान पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है जिसका विवरण नीचे दिया गया है:
पद | वेतनमान |
चिकित्सा अधिकारी | 67700 – 208700 रुपये |
क्षेत्रीय मधनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी | 44900 – 142400 रुपये |
सम्भागीय विख्यापन अधिकारी | 56100 – 177500 रुपये |
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी / प्रचार अधिकारी | 15600 – 39100 रुपये |
UPPSC Medical Officer Online Application Date 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2024 से शुरू है और ऑनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2024 है तथा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2024 है। आवेदन में सुधार या संशोधन करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल 2024 है और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 है।
UPPSC Medical Officer Application Fee 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC Medical Officer Recruitment 2024 में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है:
श्रेणी | आवेदन शुल्क | ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क | कुल |
अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग | 80 रुपये | 25 रुपये | 105 रुपये |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 40 रुपये | 25 रुपये | 65 रुपये |
दिव्यांग | शून्य | 25 रुपये | 25 रुपये |
भूतपूर्व सैनिक | 40 रुपये | 25 रुपये | 65 रुपये |
UPPSC Medical Officer Eligibility Criteria 2024
चिकित्सा अधिकारी
- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होना चाहिए या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 के अधीन मान्यता प्राप्त पूर्व स्नातक चिकित्सा डिग्री होना चाहिए
- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर की डिग्री (3 वर्ष) होना चाहिए या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम – 2019 के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर चिकित्सा डिग्री होना चाहिए या
- भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (2 वर्ष) होना चाहिए या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम – 2019 के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर चिकित्सा डिप्लोमा और इसके साथ संबंधित चिकित्सा परिषद में डिप्लोमा के रजिस्ट्रेशन के साथ संबंधित विशेषज्ञता में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
क्षेत्रीय मधनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी
शैक्षिक योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र विषयों के साथ स्नातक की डिग्री अवश्य होनी चाहिए और उसे देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का अच्छा ज्ञान भी अवश्य होना चाहिए तथा ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जाएगा जिनके पास निम्नलिखित में से कोई एक या अधिक योग्यता हो:-
- अर्थशास्त्र या समाजशास्त्र या समाज कल्याण में स्नातकोत्तर या उच्चतर डिग्री होना चाहिए
- समाज सेवा, व्यवहारिक समाजशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, सामाजिक कार्य विधि, सामाजिक कार्य या समाज सेवा प्रशासन में कोई मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए
- विधि में डिग्री होना चाहिए
- मध्य निषेध और समाजोत्थान का व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए
वरीयता योग्यता :- अन्य बातों के समान होने पर ऐसे उम्मीदवार को सीधी भर्ती के मामले में प्राथमिकता दिया जाएगा, जिसने प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो
सम्भागीय विख्यापन अधिकारी
शैक्षिक योग्यता:-
(1.) न्यूनतम योग्यता :-
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी साहित्य या अंग्रेजी साहित्य को प्राथमिकता दिए जाने के साथ कम से कम द्वितीय श्रेणी में स्नातक की डिग्री होना चाहिए
- पत्रकारिता में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्था या सरकारी विभाग या सहकारी संगठन या सार्वजनिक उपक्रम में पत्रकारिता या विख्यापन कार्य का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव.होना चाहिए और उम्मीदवार को स्वयं लिखे हुए लेख, कहानी, नाटक, कविता प्रकाशित करने का अनुभव होना चाहिए
(2.) अधिमान्य योग्यता:- उम्मीदवार को प्रदर्शनी आयोजित करने का अनुभव होना चाहिए या वाणिज्यिक एवं ललित कला में डिग्री या डिप्लोमा या समाचार पत्र या पत्रिकाओं के संपादन का कम से कम दो वर्षों का अनुभव होना चाहिए
अधिमान्य योग्यता:- ऐसे उम्मीदवार को सीधी भर्ती मामले में अन्य बातों के समान होने पर प्राथमिकता दिया जाएगा जिसने प्रादेशिक सेना में दो वर्ष के न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी / प्रचार अधिकारी
(अ) शैक्षिक योग्यता:-
अनिवार्य योग्यता:-
- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी की डिग्री या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई योग्यता होना चाहिए
- हिंदी और अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और बात करने की पूर्ण क्षमता होनी चाहिए
अधिमान्य योग्यता:- ऐसी उम्मीदवार को सीधी भर्ती में प्राथमिकता दिया जाएगा जो निम्नलिखित योग्यता को पूरा करते हों,
(Ⅰ) इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी साहित्य, मानव शास्त्र, अर्थशास्त्र या वास्तुशिल्प में से किसी एक विषय के साथ स्नातक की डिग्री होना चाहिए या
(Ⅱ) सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था का पर्यटन,होटल प्रबंध, व्यापार प्रबंध, जनसंपर्क, पत्रकारिता, सामूहिक संचार में डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए या
(Ⅲ) अंग्रेजी से भिन्न किसी विदेशी भाषा में किसी मान्यता प्राप्त संस्था का प्रमाण पत्र होना चाहिए या
(Ⅳ) यात्रा-व्यवसाय में किसी यात्रा आयोजित करने वाले संस्था का प्रमाण पत्र होना चाहिए या
(Ⅴ) सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर में किसी मान्यता प्राप्त संस्था का प्रमाण पत्र होना चाहिए
(ब) अधिमान्य योग्यता:- ऐसे उम्मीदवार को सीधी भर्ती मामले में अन्य बातों के समान होने पर प्राथमिकता दिया जाएगा जिसने प्रादेशिक सेना में 2 वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या. राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो
UPPSC Medical Officer Age Limit
मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01/07/2024 तक न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।
UPPSC Medical Officer Selection Process 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थिओं को निम्न चरणों से गुजरना होगा
- कम्प्यूटर आधारित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षा
- मेरिट लिस्ट
UPPSC Medical Officer Apply Online [Step By Step]
Step 1. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मेडिकल ऑफिसर भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले
ऑफिसियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाएँ

Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट के Home पेज पर थोड़ा नीचे जाने पर बाएँ तरफ Get O.T.R
Number पर Click कर O.T.R. नंबर प्राप्त कर लें

Step 3. अब पुनः Home Page पर जाएँ और All Notification / Advertisments पर Click
करें

Step 4. अब एक नया पेज खुलेगा जिस पर User Instruction, View Advertisment और
Apply का Option प्रदर्शित होगा

Step 5. अब Apply पर Click करके ध्यानपूर्वक मांगी गई सारी जानकारी को भर दें
Step 6. इसके बाद मांगी गई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को निर्धारित जगह पर अपलोड कर दें
Step 7. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें
Step 8. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत में आवेदन पत्र का Print Out निकाल लें
UPPSC Medical Officer Exam Date 2024
यूपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के संपर्क में रहें। परीक्षा के आयोजन की तिथि ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही सूचित की जाएगी।
Sarkari Naukari से सम्बन्धित और भी जानकारी के लिए हमारे Website पर अवश्य पधारें
नोट:- उपरोक्त सभी जानकारी हमने ऑफिसियल वेबसाइट और विभिन्न अख़बारों से हासिल की है अगर आपको इस लेख में कोई भी त्रुटि मिलती है तो हमें बताएं, हम उसमें जल्द से जल्द सुधार करेंगे, धन्यवाद।