Jharkhand HC Assistant Clerk Recruitment 2024 – Apply Online for 410 Vacancies, Eligibility, Salary, Exam Date

Sarkari Naukri 2024: झारखण्ड हाई कोर्ट, राँची ने Jharkhand HC Assistant Clerk Recruitment 2024 में राज्य के सिविल न्यायालयों के लिए सहायकों/क्लर्कों की भर्ती लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2024 तारीख से प्रारम्भ होगा और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 9 मई 2024 है। जिन अभ्यर्थियों को इस भर्ती में रूचि है, वें ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand HC Assistant Clerk Recruitment 2024

Jharkhand HC Assistant Clerk Recruitment Notification 2024

Sarkari Naukri 2024: झारखण्ड हाई कोर्ट ने विज्ञापन संख्या – 05/2024 के अंतर्गत राज्य के सिविल न्यायालयों के लिए सहायकों/क्लर्कों के कुल 410 पदों में भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 10 अप्रैल 2024 है तथा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 मई 2024 है। योग्य अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट https://jharkhandhighcourt.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संगठनझारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची
विज्ञापन संख्या05/2024
पद का नामझारखण्ड हाई कोर्ट सहायक/क्लर्क
कुल रिक्त पद410
योग्यतास्नातक या समकक्ष, साथ में कंप्यूटर
आयु21 से 35 (आयु में छूट के साथ)
वेतनमान25500 – 81100 रुपये (लेवल-4)
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि10 अप्रैल 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि9 मई 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jharkhandhighcourt.nic.in/
नोटिफिकेशन पीडीएफयहाँ क्लिक करें

Jharkhand HC Assistant Clerk Recruitment Vacancy 2024

Sarkari Naukri 2024: झारखण्ड हाई कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार Jharkhand HC Assistant Clerk Recruitment 2024 में कुल 410 पदों में सहायकों/क्लर्कों की भर्ती की जायेगी, जिनमें पुरुषों के लिए 396 पद और महिलाओं लिए 14 पद हैं। श्रेणी के अनुसार नीचे विवरण दी गई है:

श्रेणी(Category)पुरुष(Male)महिला(Female)कुल(Total)
अनारक्षित श्रेणी (UR)1264130
अनुसूचित जाति (SC)54458
अनुसूचित जनजाति (ST)1385143
पिछड़ा वर्ग (BC)-I37138
पिछड़ा वर्ग (BC)-II14014
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)27027
कुल(Total)39614410

Jharkhand HC Assistant Clerk Salary 2024

झारखंड राज्य के सिविल न्यायालयों में नियुक्त होने वाले सहायक/क्लर्क पदों के लिए वेतनमान 25,500 रुपये से 81,100 रुपये के बीच निर्धारित है।

Jharkhand HC Assistant Clerk Online Application Date 2024

Sarkari Naukri 2024: झारखण्ड हाई कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल से शुरू है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2024 है। इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अंतिम समय में परेशानी से बचने के लिए शुरुआती समय में ही ऑनलाइन आवेदन कर दें।

Jharkhand HC Assistant Clerk Application Fee 2024

झारखण्ड हाई कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार Jharkhand HC Assistant Clerk Recruitment 2024 में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है:

  • अनारक्षित श्रेणी (UR),आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), पिछड़ा वर्ग (BC)-I और पिछड़ा वर्ग (BC)-II अभ्यर्थियों के लिए – 500 रुपये
  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) अभ्यर्थियों के लिए – 125 रुपये
  • विकलांग (PWD) अभ्यर्थियों के लिए – शून्य
  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यू.पी.आई तथा नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।

Jharkhand HC Assistant Clerk Eligibility Criteria 2024

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होना चाहिए तथा कम्प्यूटर में कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर एप्लीकेशन की अच्छी जानकारी होनी चाहिए तथा कम्प्यूटर पर 20 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग करना आना चाहिए।

Jharkhand HC Assistant Clerk Age Limit

राज्य के सिविल कोर्ट में नियुक्त होने वाले सहायक/क्लर्क पदों के लिए 01 जनवरी 2024 तक अभ्यर्थियों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालाँकि, कुछ श्रेणियों के लिए आयु में छूट है:

  • अनारक्षित श्रेणी (UR),आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) अभ्यर्थियों के लिए – 21 से 35 साल
  • पिछड़ा वर्ग (BC)-I और पिछड़ा वर्ग (BC)-II अभ्यर्थियों के लिए – 21 से 37 साल
  • महिला [अनारक्षित श्रेणी(UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), पिछड़ा वर्ग (BC)-I और पिछड़ा वर्ग (BC) -II ] अभ्यर्थियों के लिए – 21 से 38 साल
  • अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) (पुरुष और महिला दोनों के लिए) अभ्यर्थियों के लिए – 21 से 40 साल
  • विकलांग(PWD) अभ्यर्थियों के लिए – आयु में 10 साल की अतिरिक्त छूट दी जायेगी
  • भूतपूर्व सैनिकों (Ex-servicemen) लिए – अधिकतम आयु में 5 साल की छूट प्रदान की जायेगी

Jharkhand HC Assistant Clerk Scheme of Examination 2024

झारखंड राज्य के सिविल कोर्ट के लिए अस्सिस्टेंट/क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा की योजना नीचे दी गई है:

  1. लिखित परीक्षा – यह परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें कुल 90 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे
  2. कम्प्यूटर कौशल परीक्षा – यह परीक्षा 5 मिनट की होगी, जिसमें 20 शब्द प्रति मिनट की दर
    से 100 शब्द टाइप करना होगा
  3. साक्षात्कार – यह 15 अंकों की होगी

Documents Required for Jharkhand HC Assistant Clerk Bharti Online Application

  • स्कैन की गई नई फोटो जिसका साइज 10 kb से 50 kb के बीच JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए
  • स्कैन की गई काली स्याही से किये गए आवेदक के हस्ताक्षर जिसका साइज 10 kb से 50 kb के बीच JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए
  • स्कैन की गई मैट्रिक प्रमाण पत्र/मार्क शीट जिसका साइज 100 kb से 200 kb के बीच JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए
  • स्कैन की गई स्नातक या समक्ष डिग्री प्रमाण पत्र जिसका साइज 100 kb से 200 kb के बीच JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए
  • स्कैन की गई कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या कम से कम 6 महीने की अवधि के साथ डीसीए या उच्च डिग्री प्रमाण पत्र जिसका साइज 100 kb से 200 kb के बीच JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए
  • स्कैन की हुई आरक्षण से सम्बन्धित दस्तावेज, विकलांगता से सम्बंधित प्रमाण पत्र तथा अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जिसका साइज 100 kb से 200 kb के बीच JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए

Jharkhand HC Assistant Clerk Exam Date

झारखण्ड हाई कोर्ट अस्सिस्टेंट/क्लर्क भर्ती 2024 की परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के संपर्क में रहें। परीक्षा के आयोजन की तिथि ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही सूचित की जाएगी।

Jharkhand HC Assistant Clerk Apply Online [Step By Step]

Step 1. झारखण्ड हाई कोर्ट अस्सिस्टेंट/क्लर्क भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://jharkhandhighcourt.nic.in/ पर जाएँ


Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट के Home Page पर दिए गए Link for Apply Online पर
क्लिक करें


Step 3. Apply Online पर Click करने पर एक नया Page खुलेगा
Step 4. इसके बाद नए पेज पर दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर रजिस्ट्रेशन के
Option पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें


Step 5. अब पुनः Login करके मांगी गई अपनी सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें
Step 6. इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक स्कैन दस्तावेजों को निर्धारित स्थान पर अपलोड
कर दें
Step 7. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें
Step 8. अब उपर्युक्त सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत में आवेदन पत्र का Print Out
निकाल लें

Jharkhand HC Assistant Clerk Syllabus

अस्सिस्टेंट/क्लर्क पद के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्नलिखित है:

  1. अभ्यर्थी को सामान्य अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिए, जिसके अंतर्गत अंग्रेजी ग्रामर और
    अंग्रेजी वर्ड पावर से 20 नंबर के सवाल पूछे जायेंगे तथा अंग्रेजी में निबंध लेखन से 10 नंबर
    के सवाल पूछे जाएंगे
  2. वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान से 30 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे
  3. मैट्रिक स्तर के गणित, तर्कशक्ति और संख्यात्मक योग्यता से 30 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे
  4. कंप्यूटर में 20 शब्द प्रति मिनट की दर से 100 शब्दों का एक गद्यांश को टाइप करना होगा

विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Sarkari Naukri से सम्बन्धित और भी जानकारी के लिए हमारे Website पर अवश्य पधारें

नोट:- उपरोक्त सभी जानकारी हमने ऑफिसियल वेबसाइट और विभिन्न अख़बारों से हासिल की है अगर आपको इस लेख में कोई भी त्रुटि मिलती है तो हमें बताएं, हम उसमें जल्द से जल्द सुधार करेंगे, धन्यवाद।

Leave a Comment